रामगढ़: पतरातू प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बीचा में मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाई गई। इस दौरान प्रधानाध्यापक कुमार रौशन ने बच्चों को राष्ट्रीय कृमि दिवस के बावत जानकारी दी उन्होंने बताया कि कृमि संक्रमण से कुपोषण और एनीमिया हो सकता है। जिससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। इसकी रोकथाम के लिए कृमि मुक्ति की दवा ही सबसे कारगर उपाय है। कहा कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बच्चों और किशोर-किशोरियों को दवा खिलाई जा रही है। 

मौके पर शिक्षक समीर कुमार साहू, कल देवनाथ महतो, झल्लू महतो, सहिया दीदी सलगी देवी, सेविका अनीता टोप्पो समेत विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!