रामगढ़: धनबाद रेल मंडल अंतर्गत कोडरमा-हजारीबाग रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से आगामी 20 नवंबर से 24 नवंबर तक चार ट्रेनों का परिचालन निरस्त कर दिया गया है। जिनमें कोडरमा-बरकाकाना पैसेंजर (गाड़ी संख्या 53371/53373) और बरकाकाना-कोडरमा पैसेंजर (गाड़ी संख्या 53372/53374) आगामी 20 नवंबर से 24 नवंबर तक स्थगित रहेगी। वहीं आसनसोल-हटिया एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या (13513) और हटिया-आसनसोल एक्सप्रेस (13514) आगामी 20, 22, 23 और नवंबर को रद्द रहेगी।
बताया जाता है कि कोडरमा-हजारीबाग रेल खंड पर कटकमसांडी और कुरगड़ा के बीच नये स्टेशन कथौटिया स्टेशन की कमीशनिंग हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा।

