प्रतिमा के पट खुले, मां दुर्गा के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
रामगढ़: घुटुवा के दुर्गा पूजा पंडाल और मेला का विधिवत उद्घाटन रविवार को सीसीएल केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना के महाप्रबंधक संजय कुमार ने किया। इससे पूर्व उनके आगमन पर पूजा समिति के द्वारा उनका स्वागत किया गया। अवसर पर महाप्रबंधक ने विधिवत फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर पंडाल का उद्घाटन किया और मां दुर्गा के समक्ष सपत्नीक नतमस्तक होकर मंगलकामना की। इसके उपरांत पुजारी असीम चक्रवर्ती ने मंत्रोच्चार के बीच देवी-देवताओं का आव्हान करते हुए प्रतिमा का पट खोला पूजा-अर्चना की। वहीं मां दुर्गा के दर्शन को लेकर पंडाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा, समिति के अध्यक्ष संवित कुमार, सचिव निखिल कुमार, कोषाध्यक्ष नेपाल विश्वकर्मा, संतोष कुमार, खिरोधर महतो, दिलेंदर सिंह, प्रदीप राम, एपी दुबे, संजय लाला, सुशील कुमार, सतपाल बोहरा, पवन झा, रामशब्द राम, रंजीत सिंह, अनुज कुमार, गीता देवी सहित कई लोग मौजूद थे।
बरकाकाना चिल्ड्रेन पार्क पूजा पंडाल का हुआ उद्घाटन
बरकाकाना चिल्ड्रेन पार्क में रेल यातायात प्रबंधक राजहंस सिंह ने पंडाल का नारियल फोड़ कर और सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पुजारी तन्मय मुखर्जी के द्वारा प्रतिमा का पट खोला गया। मौके पर विशिष्ट अतिथि सहायता यातायात प्रबंधक सुबोध कुमार पांडेय, स्टेशन प्रबंधक पीके गांगुली, पंकज सिंह, सचिव इंद्रजीत सिंह, उप सचिव किशोर कुमार, विजय कुमार सहाय, संतोष कुमार सिन्हा सहित अन्य शामिल थे। बताते चलें कि चिल्ड्रन पार्क में आकर्षक पूजा पंडाल बनाया गया है। साथ ही रंग-बिरंगे झारखंड लाइट से पूरे पार्क को मनमोहक तरीके से सजाया गया है।