रामगढ़: सीसीएल की भुरकुंडा परियोजना में स्वच्छता की परिकल्पना इन दिनों धूल-गर्द की शक्ल में बिखर रही है‌। भुरकुंडा हॉस्पिटल कॉलोनी शिव मंदिर से लेकर बांसगढ़ा माइंस तक मेन रोड का हाल बेहाल है। सड़क पर जगह-जगह धूल-गर्द की तह जमी हुई है और स्वच्छता नदारद है। 

सड़क पर वाहनों के आवागमन के बीच धूल-गर्द हवा में उड़ता- फैलता दिखता है। इससे जहां वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है, वहीं आसपास रहनेवाले लोग प्रदूषित माहौल में सांस लेने को विवश हैं। इन दिनों सड़क पर नाक-मुंह ढंककर लोग आते-जाते देखे जा रहे हैं। ऐसे में सड़क के बगल क्वार्टरों में रहते लोग किस नारकीय स्थिति से गुजर रहे होंगे, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। 

हालांकि समस्या को लेकर पूर्व में भी समाचार प्रकाशित की गई थी। स्थानीय लोगों ने भी प्रबंधन से सड़क की साफ-सफाई कराने की मांग रखी थी। जिसके बाद सड़क की सफाई हुई भी और कुछ दिनों तक पानी का छिड़काव भी किया गया। इधर, सफाई रोक दी गई और संभवतः बरसात को देखते हुए पानी छिड़काव भी बंद कर दिया गया। फलस्वरूप हालात पहले से भी बदतर हो गए हैं। इतना ही नहीं सड़क पर चिपकते धूल-गर्द की परत से सड़क भी जर्जर होने की दिशा में बढ़ रही है। 

क्या कहते हैं परियोजना पदाधिकारी 

इस संबंध में भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सड़क की साफ-सफाई और पानी छिड़काव के लिए दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। आज से यह नियमित रूप से शुरू हो जाएगा।

By Admin

error: Content is protected !!