जमशेदपुर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय कदमा शाखा की ओर से पावन सावन मास में द्वादश ज्योतिर्लिंग का एक साथ दर्शन कराने हेतु पांच दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग अध्यात्मिक दर्शन का आयोजन किया गया। कदम भाटिया बस्ती स्थित बजरंग बली मंदिर परिसर में रविवार को सुबह 10:30 बजे द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन का शुभारंभ किया गया।
इसके पूर्व शोभा यात्रा का आयोजन भी किया गया जो कदमा स्थित ब्रह्माकुमारी सेंटर से प्रारंभ होकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचकर संपन्न हुआ। कार्यक्रम स्थल पर भगवान शिव के द्वादश ज्योर्तिलिंगों पर आधारित भव्य झांकियों का दर्शन कर श्रद्धालु भाव विभोर हुए। बताया गया कि कार्यक्रम 27 जुलाई तक जारी रहेगा।
उद्घाटन सत्र में बजरंगबली मंदिर परिसर कमेटी महासचिव शंकर रेड्डी, योगा अकादमी डायरेक्टर अंशु सरकार, राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष शांति कुमारी, झारखंड क्षत्रिय संघ के कदमा अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा सहित कई गणमान्य शामिल रहे।

