• क्वार्टरों में पानी और बिजली की अनियमित आपूर्ति पर की चर्चा

रामगढ़: पतरातू में बुधवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा-2 के तत्वावधान में बिजली और पानी की समस्या को लेकर बैठक हुई। जिसमें शाखा सचिव अजीत कुमार  कर्मचारियों से बिजली और पानी की समस्या के संबंध में जानकारी ली। बताया गया कि बिजली और पानी की आपूर्ति अनियमित है, जिससे काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। कहा गया कि डीजल कॉलोनी में नया आवास कर्मचारियों को एलॉट कर दिया गया है, जबकि क्वार्टरों में बिजली की व्यवस्था नहीं है।

इस दौरान शाखा सचिव अजीत कुमार ने वरीय मंडल विद्युत अभियंता, धनबाद से मोबाइल पर समस्या से अवगत कराया। जिसपर उन्होंने सभी क्वार्टरों में जल्द विद्युत व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। वहीं पानी की समस्याओं को लेकर सहायक अभियंता, बरकाकाना,परमानंद प्रसाद से मोबाइल पर बात की। उन्होंने कहा कि जिन क्वार्टरों में पानी की सप्लाई अनियमित है उनसे संबंधित आवेदन दिए जाएं। समस्या पर जल्द पहल की जाएगी।

वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बैठक में ओंकार नाथ चौधरी, श्याम बिहारी तिवारी, कुश कुमार चौधरी, दुर्गेश, शंकर दयाल दास, श्रीपति सेठी सरवन कुमार, दीपक कुमार, सुनील कुमार, रोहित राज, सतीश पासवान, शिव राजान, निर्मल कुमार, राजेश कुमार, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, नकुल कुमार, अजय कुमार, अजय महतो, सनोज कुमार. विपुल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!