रक्तदाताओं को हेलमेट भेंट कर सुरक्षित यातायात के प्रति किया गया जागरूक

रामगढ़: कॉमरेड जे.पी. चौबे की पुण्यतिथि पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन बरकाकाना शाखा द्वारा मंगलवार को रेलवे अस्पताल बरकाकाना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र सहित हेलमेट भेंट कर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने तथा हेलमेट पहन कर दुपहिया वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया।East Central Railway Employees Union organized blood donation camp in Barkakana

मौके पर उपस्थित ईसीआरकेयू हाजीपुर जोनल युवा कमिटी के संयुक्त सचिव अमर कुमार सिंह और आरवाईएफ़ सचिव पूजा सिंह ने बताया कि हेल्थ प्वाइंट ब्लड बैंक रांची के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित की गई है। जिसमें रिवोल्यूशनरी यूथ फाउंडेशन, संकल्प रक्तसेवा, जीवन वाटिका, डबल्यूसीएफआई, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, आओ साथ चलें, एमटी सेक्ट तथा ट्री फ्रेंड्स समेत कई सामाजिक संस्थाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर में 95 यूनिट से अधिक रक्त संग्रहित किया गया है।

शिविर में मुख्य अतिथि मंडल यातायात प्रबंधक राजहंस सिंह के द्वारा सभी रक्तदातों के बीच प्रशस्ति पत्र तथा हेलमेट का वितरण किया। साथ ही उनकी सराहना करते हुए युवा रेलकर्मियों को अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने को लेकर प्रेरित किया।  वृक्षारोपण करते हुए शिविर का समापन किया गया।

अवसर पर सहायक मंडल अभियंता परमानंद प्रसाद, जोनल सचिव एआईआरएफ ओपी शर्मा, सहायक मण्डल चिकित्सा अधिकारी डॉ. नम्रता, ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो. ज्याउद्दीन, शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, संगठन सचिव संजय कुमार, सह सचिव मो हलीम अंसारी, डीके नायक, डीके मोइत्रा, अमर यादव, ईश्वर समेत कई सदस्य मौजूद रहें। 

By Admin

error: Content is protected !!