रामगढ़: लोको मार्केट स्थित ईसीआरकेयू कार्यालय में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर आठवें वेतन आयोग के गठन में हो रहे विलंब पर बैठक कर विरोध जताया गया। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव के निर्देशानुसार यूनियन के पतरातू शाखा-1 के कर्मचारियों ने नाराजगी जताते हुए आठवें वेतन आयोग के शीघ्र गठन की मांग उठाई। बैठक में शाखा एक के सचिव आर एन चौधरी, सुरेंद्र प्रसाद, गौरीशंकर सोय, जितेंद्र कुमार, ओंकार चौधरी, लाल बाबू महतो सहित अन्य मौजूद थे।