रांंची: जमीन घोटाले के मामले में ईडी आइएएस अधिकारी सह रांंची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन से सोमवार को पूछताछ की। तीसरा समन जारी होने के बाद सोमवार को छवि रंजन ईडी कार्यालय पहुंचे। जहां ईडी के अधिकारियों ने उनसे लंबी पूछताछ की। बीते 13 अप्रैल को जमीन घोटाले को लेकर ईडी ने आइएस छवि रंजन सहित 18 लोगों के ठिकाने पर छापेमारी किया था। जहां से जमीन घोटाले से संबंधित कई दस्तावेज भी पाए गये है। मामला सेना की जमीन की अवैध बिक्री और म्यूटेशन से जुड़ा बताया जा रहा है। ईडी की छापेमारी में पुख्ता सबूत मिलने की बाते सामने आ रही है।
जमीन घोटाले में सात आरोपियों की कोर्ट में हुई पेशी
बरियातू में सेना की जमीन और चेशायर होम रोड की भूमि की खरीद बिक्री के आरोपियों की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जमीन घोटाले के आरोप में गिरफ्तार ईडी रिमांड पर आरोपी बड़गाई सीआई भानु प्रताप प्रसाद, जमीन कारोबारी प्रदीप बागची, अफसर अली, इम्तियाज खान, तलहा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम को सोमवार को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया। कोर्ट से छह आरोपियों को तीन दिन रिमांड पर, जबकि आरोपी फैजान खान को जेल भेज दिया है।