रांंची: प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को पांचवा समन जारी कर सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्हें आगामी 4 अक्टूबर को ईडी के दफ्तर में उपस्थित होने को कहा गया है।
बताते चलें कि ईडी द्वारा चार समन भेजे जाने के बावजूद सीएम ईडी दफ्तर नहीं गये हैं। वहीं बीते 23 सितंबर को ईडी के समन के विरूद्ध सीएम हेमंत सोरेन की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। जिसे अभी तक सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं किया जा सका है। बताया जाता है फर्जी तरीके से जमीन खरीद फरोख्त के मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए पांचवा समन जारी किया है।