रामगढ़: अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सोमवार को सम्पूर्ण शिक्षा जागरण मंच ने शिक्षा जागरण अभियान चलाया। जिसके माध्यम से पतरातू प्रखंड के ओरयातू, चिटो, अंमझरिया, लोवाडीह सहित आसपास ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।अवसर पर मंच के सचिव रामेश्वर गोप ने ग्रामीणों की मौजूदगी में स्कूली बच्चों के बीच लेखन सामग्री का भी वितरण किया। 

अभियान पर रामेश्वर गोप ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है। समाज के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक बच्चे तक शिक्षा की ज्योति पहुंचे। वहीं उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि सभी बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराएं तथा उन्हें नियमित रूप से स्कूल भेजें।

उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज और परिवार को मुख्यधारा से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। आज के समय में बिना शिक्षा किसी का अस्तित्व संभव नहीं। शिक्षा से ही समाज, परिवार और राष्ट्र का वास्तविक विकास किया जा सकता है।

अभियान में प्रकाश टोप्पो, देवस्थान राम बेदिया, राजेन्द्र बेदिया, प्रेस महतो, रवीन्द्र, भुवनेश्वर, श्रीपद बेदिया सहित ग्रामीण शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!