रामगढ़: ईद-ए-मिलादुन्नबी पर्व गुरुवार को रामगढ़ जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर जगह-जगह पर गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। जिसमें लोगों नबी-ए-पाक की सीरत बयां करते हुए नारे बुलंद किए। जुलूस में झंडो के साथ सजी-धजी झांकियां भी शामिल रही।
रामगढ़ शहर सहित चितरपुर, रजरप्पा, गोला, मांडू, बरकाकाना, पतरातू, भुरकुंडा और आसपास भव्य जुलूस निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। इस दौरान एक दूसरे को ईद-ए-मिलादुन्नबी की मुबारकबाद देते हुए अमन-चैन की दुआ मांगी गई। जुलूस के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा जगह-जगह पानी-शरबत आदि की भी व्यवस्था की गई। वहीं पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था लेकर पुलिस भी पूरी तरह से चौकस रही।