सिमडेगा: मुफ्फसिल थाना अन्तर्गत कैथोलिक चर्च तुमडेगी में पल्ली पुरोहितों से मारपीट और तीन लाख पचास हजार रूपये की लूट का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। मामले में संलिप्त नौ अभियुक्तों में से आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, दो गोली, दो तलवार, एक मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल और लूट के 35,359 रूपए बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में सिमडेगा जिला निवासी सदानंद साहू, शिविर कुमार यादव, सहेंद्र, मुकेश किड़ो, दिलीप साहू,  गुमला निवासी संचित साहू, धनेश्वर उरांव और एक नाबालिग शामिल हैं।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सिमडेगा एम. अर्शी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीते 30 सितंबर की रात तुमडेगी में पल्ली पुरोहितों को मारपीट कर हुए तीन लाख पचास हजार रूपये की लूट को अंजाम दिया गया था। जिस संबंध में अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध मुफ्फसिल थाना कांड संख्या -26/2025, दिनांक -01.10.2025, धारा-310(2)/311 भारतीय न्याय संहिता दर्ज किया। कांड के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमडेगा बैजू उरांव और पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) रणवीर सिंह, के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने अनुसंधान करते हुए  नौ अपराधियों में से आठ अपराधियों को लूट में प्रयुक्त हथियार, बाइक समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी अपराधकर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है।

By Admin

error: Content is protected !!