Eight new tipper trucks inaugurated in Balkudra mine of Bhurkunda

रामगढ़: सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के भुरकुंडा परियोजना स्थित बलकुदरा खदान में गुरुवार को आठ नये टिपर ट्रक का उद्घाटन किया गया। भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी मनोज कुमार पाठक ने पूजा-अर्चना के उपरांत विधिवत नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। इसके साथ ही टिपर ट्रक से ओबी ढुलाई का काम शुरू हो गया।

बताया जाता है कि खदान में आउटसोर्सिंग के तहत काम कर रही पीएसएमई कंपनी में ढुलाई के लिए टाटा कंपनी का आठ टिपर ट्रक लाया गया है। जिनसे ओबी की ढुलाई की जाएगी। एक टिपर ट्रक की भार ढोने की क्षमता 22 टन बताई जाती है।

अवसर पर बबलू कुमार, पंकज कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, पप्पू सिंह, शलेन्द्र सिंह, सुभाष तिवारी, अमरेंद्र कुमार सिंह, राकेश पांडेय, आमिर खान, सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!