सांसद जयंत सिन्हा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
हजारीबाग: सांसद जयंत सिन्हा ने मंगलवार को हजारीबाग में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें बिजली आपूर्ति बेहतर और आधुनिक बनाने पर चर्चा हुई। सांसद नियमित बिजली आपूर्ति को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए।
सांसद ने बीते दिनों आंधी में पेड़ों के गिरने से प्रभावित हुई बिजली व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुए अधिकारियों को आपदा प्रबंधन के तहत योजनबद्ध तरीके से काम करने का निर्देश दिया। ताकि भविष्य में जनता को बिजली आपूर्ति की विकट समस्या का सामना न करना पड़े।
सांसद जयंत सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु सहयोग दे रही है। इसके तहत हज़ारीबाग संसदीय क्षेत्र में ₹450 करोड़ से विभिन्न बिजली संबंधी कार्य किये जायेंगे।
हज़ारीबाग और रामगढ़ के हर घर में स्मार्ट मीटर लगाया जायेगा। दूरदराज़ के ऐसे क्षेत्र जहां बिजली संकट सर्वाधिक है, ऐसे 250 स्थानों का चयन कर 250 नए ट्रांसफार्मर लगाए जायेंगे। दूरदराज़ क्षेत्रों में जो बिजली फीडर ख़राब हो गए हैं, उनका पुनर्निर्माण होगा। क्षेत्र में सामान्य फीडरों से कृषि फीडरों को अलग किया जायेगा, जिससे किसानों को सिंचाई समेत अन्य कई प्रकार की सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
हज़ारीबाग संसदीय क्षेत्र में इन सभी कार्यों को अगले 3 वर्षों में ₹450 करोड़ की लागत से पूरा किया जायेगा। इसके तहत प्रति वर्ष ₹150 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।