रामगढ़: पतरातू स्टीम कॉलोनी स्थित एससी-एसटी कार्यालय में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लोको पायलट गॉडविन मिंज को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। अवसर पर सहकर्मियों ने गॉडविन मिंज के साथ जुड़ी यादों को साझा किया। साथ ही उपहार देकर सम्मानित करते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की।
विदाई समारोह में रेलकर्मी आर. एन. सरदार, ओंकार चौधरी, तेज सिंह, अयोध्या राम, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, अर्जुन पासवान, राजू तिर्की, गौरी शंकर सोए, इतवा तिर्की, आर.इक्का, आर.एन. बाड़ा, दीपक कुमार पासवान, संजय उरांव, दीपक कुमार सहित कई उपस्थित थे।