बड़कागांव: प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चानो में विदाई समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया। विदाई समारोह में शिक्षक नागेंद्र कुमार के सेवानिवृत्त होने पर शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा बुके और शॉल ओढ़ाकर विदाई दी गई। वहीं समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।Emotional farewell given to retired teacher in upgraded middle school Chano

मौके पर गरसुल्ला पंचायत की मुखिया मालती देवी ने कहा कि आपकी सेवानिवृत्ति एक युग के अंत का प्रतीक है लेकिन एक शिक्षक और गुरु के रूप में आपकी विरासत जीवित रहेगी। आपने बहुत सारे लोगों के जीवन को प्रभावित किया है और हम कक्षा में आपके द्वारा लाई गई कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रेरणा के लिए आभारी हैं।

विद्यालय के छात्रों ने कहा कि हम आप जैसे शिक्षक के आभारी हैं जिन्होंने हमें सीखने के साथ-साथ इसे इतना मनोरंजक बनाने में भी मदद की है। आपने हमेशा नई चीजों और समस्याओं को सुलझाने के नए तरीकों को आजमाने के लिए प्रोत्साहित किया हैं। आपने हमेशा हमें सही रास्ता दिखाया है कि हमें गलत दिशा में नहीं जाना चाहिए, भले ही परिस्थिति कितनी भी कठिन क्यों न हो जाए।

सेवानिवृत्त शिक्षक नागेन्द्र कुमार ने कहा कि मेरी पहली ज्वाइनिंग और सेवानिवृत्ति चानो से ही हो रहा है। मेरे एक पुत्र और दो पुत्री है। मेरी पत्नी रंजू कुमारी सरकारी सहायक शिक्षक और एक पुत्री जर्मनी में इंजीनियर हैं। उन्होंने कहा कि मैं राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चानो में 18 वर्षों तक सेवा दिया। मुझे यहां आने पर शुरू-शुरू में जंगल क्षेत्र देखकर थोड़ा सा अजीब लगा पता नहीं यहां के लोग कैसे हैं। मैं यहां पर अपनी सेवा कैसे दे पाऊंगा। ऐसे कई संशय मेरे मन में था। लेकिन जब मैं यहां आया तो लोगों ने मेरा स्वागत बहुत अच्छे से किया। वही यहां के लोग इतने अच्छे हैं कि हमेशा सहयोग की भावना रखते हैं। कभी भी अलग महसूस नहीं होने दिया मुझे लगा कि मैं अपने गांव में ही हूं और मुझे इन लोगों का स्नेह प्यार एवं जो सहयोग मिला। इसके लिए मैं अपने हृदय से यहां के ग्रामीणों को आभार प्रकट करता हूं। मैं बच्चों को कहना चाहूंगा कि जीवन में कभी भी संघर्ष से डरना नहीं चाहिए उसे मुकाबला करना चाहिए। जीवन की सफलता संघर्ष में छिपी हुई है अगर सफलता चाहिए तो हमेशा अग्रसर रहना होगा। हमें उसके लिए प्रयत्नशील रहना होगा तभी हमें सफलता हासिल मिलेगी

मौके पर मुख्य रुप से राजेंद्र कुमार महतो, द्वारिका महतो, देवकी महतो, लाखेश्वर महतो, रविंद्र कुमार, राजेंद्र महतो, मोतीलाल गंझू, अरविंद कुमार, रोहित कुमार, राकेश दास, अनिमा टोप्पो, युगेश्वर महतो, देवनारायण राम, प्रभु दयाल बेदिया, नागेंद्र करमाली, सुलेन्द्र महतो, कैलाश महतो, नारायण कुमार, प्रेमचन्द महतो, उमाशंकर महतो, कमलेश महतो, रूपलाल महतो, आंगनबाड़ी सेविका सपना देवी, शीला देवी, विश्वनाथ कुमार, राहुल कुमार, पारसनाथ महतो, केतर महतो, बैजनाथ महतो, अनिल कुमार, विमल कुमार, प्रदीप कुमार, चमेली देवी, बचनी देवी, लालकेश्वर महतो, हरिनाथ महतो, सुरेंद्र महतो, गीता देवी, वैष्णो देवी, सुरेश साव, नीलिम तिर्की, लक्ष्मी देवी, दिलेश्वर महतो सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!