1200 अभ्यर्थियों ने लिया रोजगार मेला में भाग

रामगढ़: राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में नियोजन प्राप्त करने के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाए जा रहे दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार योजना के तहत मंगलवार को रामगढ़ शहर अंतर्गत छावनी फुटबॉल मैदान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

इस दौरान उपायुक्त रामगढ़  माधवी मिश्रा ने रोजगार मेला का शुभारंभ किया। मौके पर उपायुक्त ने उपस्थित सभी युवाओं को रोजगार मेला का लाभ उठाने एवं अपने योग्यता के हिसाब से संबंधित नियोक्ता से संपर्क कर आगे का कार्य करने की अपील की। वहीं उन्होंने जिला नियोजन पदाधिकारी देव कुमार प्रसाद को रोजगार मेला का संचालन योजनाबद्ध तरीके से करते हुए ज्यादा से ज्यादा योग्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु निजी क्षेत्र के एजेंसियों के साथ समन्वय करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

 रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के कुल 26 एजेंसियों ने भाग लिया जिनमे 26 में से 18 एजेंसी झारखंड राज्य की है एवं 12 रामगढ़ जिले की। रोजगार मेला में लगभग 1200 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिनमें 518 लोगों का अंतिम रूप से चयन किया गया एवं 506 अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सांकेतिक रूप से 5 अभ्यर्थियों को विभिन्न एजेंसियों में कार्य करने हेतु नियुक्ति पत्र सौंपा।

By Admin

error: Content is protected !!