Energy Secretary, Government of India reviews the progress of PVUNEnergy Secretary, Government of India reviews the progress of PVUN

रामगढ़: भारत सरकार के उर्जा सचिव पंकज अग्रवाल ने शनिवार को पतरातू में पीवीयूएन का दौरा कर प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान  ज्वाईंट सेक्रेटरी पीयूष सिंह, डायरेक्टर प्रोजेक्ट एनटीपीसी  उज्ज्वल कांति भट्टाचार्य, तथा अध्यक्षपीवीयूएन शिवम श्रीवास्तव भी दौरे में शामिल रहे।

पीवीयूएन में बैठक करते उर्जा सचिव

पतरातू आगमन पर उर्जा सचिव का स्वागत रवींद्र कुमार, सीईओ पीवीयूएनएल द्वारा किया गया, जिसके बाद सीआईएसएफ द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। साथ ही, पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति पीवीयूएन की अटूट प्रतिबद्धता के प्रतीकात्मक संकेत के रूप में, सभी गणमान्य व्यक्तियों ने सेफ्टी पार्क क्षेत्र में पौधे लगाए। पढे़ं

उर्जा सचिव ने दौरे के क्रम में पतरातू परियोजना के विभिन्न क्षेत्रों प्रगति की समीक्षा की। परियोजना की प्रगति पर एक संक्षिप्त समीक्षा प्रस्तुति के साथ दौरा संपन्न हुआ। मौके पर आरईडी पार्थ मजूमदार, सीईओ पीवीयूएन रवींद्र कुमार, सीजीएम प्रभारी कोयला खनन, अनिमेष जैन सहित पीवीयूएनएल और बीएचईएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!