Excellent performance of 4 children of middle school SayalExcellent performance of 4 children of middle school Sayal

रामगढ़: पतरातू प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय सयाल के बच्चों ने उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विद्यालय से कुल ग्यारह विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें चार बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

नामांकन टेस्ट परीक्षा में उत्तीर्ण दो बच्चे रामगढ़ जिला टॉपर रहे। विभाग के द्वारा दो सूची जारी किया गया है। जिसमें पहली सूची उन बच्चों की है जिनका नामांकन होना है। वहीं दूसरी सूची प्रतीक्षारत है। इस सूची में वैसे बच्चे शामिल हैं। जिन्होंने परीक्षा तो उत्तीर्ण कर लिया है लेकिन नामांकन के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ेगा। पहली सूची में जारी किसी बच्चे ने किसी कारण अपना नामांकन नहीं करवाया तो वैसी स्थिति में खाली सीटों पर प्रतीक्षारत सूची में शामिल बच्चों का नामांकन लिया जाएगा।

पहली सूची में उत्तीर्ण हुए नगमा प्रवीण, पिता गुलजार अहमद, कक्षा आठ, हर्षित पिता वीरेंद्र कुमार, कक्षा छह, रामगढ़ जिला टॉपर रहे। वहीं आंचल कुमारी, पिता अर्जुन रजक, कक्षा आठ, रैंक 15 एवं रानी कुमारी, पिता बादल पासवान, कक्षा आठ, रैंक 59 प्राप्त किया है। वहीं प्रतीक्षारत सूची में ओम राज कुमार, पिता स्व. संतोष पासवान, कक्षा नवम, सोनू कुमार, पिता बादल पासवान, कक्षा नवम, तनवीर अंसारी, पिता सफीक आलम, कक्षा आठ, रोहित रजक, पिता सुरेश रजक, कक्षा आठ, अमन राजा, कक्षा सात, प्रियांशु कुमार, पिता कुबेर ठाकुर, कक्षा सात, संध्या कुमारी, पिता केदार मोदी, कक्षा आठ शामिल हैं।

विद्यालय के बच्चों के बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रधानाध्यापक राजीव रंजन, सहायक शिक्षक श्रीकांत प्रसाद, रेणु कुमारी, रेखा कुमारी, कुमारी अनीता सिन्हा, हृदया कुमारी, कुमकुम कामिनी, तमन्ना परवीन सहित कई लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। बताते चलें कि रामगढ़ जिले में तीन विद्यालय गांधी स्मारक विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, एस एस गर्ल्स स्कूल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयनित है।

By Admin

error: Content is protected !!