उरीमारी (हजारीबाग): शांति निकेतन विद्यालय, उरीमारी के छात्र -छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। परीक्षा में भाग लेनेवाले 39 छात्र -छात्राओं में 31 ने प्रथम श्रेणी, छह ने द्वितीय श्रेणी और एक ने तृतीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की है।

छात्रा लक्ष्मी कुमारी 84.4 अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी हैं। वहीं कोमल राज को 82.6 प्रतिशत काजल कुमारी को 78.4 प्रतिशत, संजन कुमार को 76.6 प्रतिशत, करण पावारिया को 73.4 प्रतिशत,सुबन्ति कुमारी को 72.4 प्रतिशत, पवन कुमार गोप को 71.6 प्रतिशत,अंजू कुमारी को 71.4 प्रतिशत, गीता कुमारी को 71.0 प्रतिशत और विशाल कुमार को 70.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है।

बेहतर परिणाम के लिए छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई है। बधाई देनेवालों में निदेशक नरेश करमाली, प्रधानाध्यापक दिनेश करमाली, राजेन्द्र राम, पिंटू कुमार, रंजीत करमाली, राजू बेसरा, पूनम सरोज किंडो, अर्चना कुमारी, सूरज कुमार, बिनोद हांसदा, सुशील कुमार, सेवामुनी टुडू, बबीता सोरेन, पूनम भारती, चेतो मांझी,अनोखा कुमारी, विकास करमाली,सबिता देवी, सिकेन्द्र अंसारी,भीम साव, जुगेश बेदिया, राजू सिन्हा सहित अन्य शामिल हैं।

By Admin

error: Content is protected !!