पढ़ाई के साथ कला में भी आगे बढ़ें विद्यार्थी : कुमारी नीलम
रामगढ़: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार और शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को जेसीईआरटी रांची में राज्यस्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिसमें रामगढ़ जिला के बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा। जिले से कुल 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। राज्य स्तरीय कला उत्सव में मूर्ति कला, स्वदेशी खेल-खिलौने, सामूहिक पाईका लोक नृत्य, चित्रांकन, भारत नाट्यम, शास्त्रीय संगीत, कहानी वाचन, ड्रामा , दृश्य कला जैसी कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
स्वदेशी खेल खिलौना प्रतियोगिता में नारायण उच्च विद्यालय बरकाकाना के ऋषि कुमार नायक ने राज्य भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया। ऋषि ने राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन सहित अतिथियों के उपस्थिति में बांसुरी बनाया और बजाकर भी दिखाया। वहीं एकल स्वर संगीत प्रतियोगिता में गुरुनानक पब्लिक स्कूल रामगढ़ की छात्रा धनवी कौशल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। समूह वादन प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल रामगढ़ के छात्र अनिरुद्ध प्रताप जायसवाल, विधि अग्रवाल, आदिव प्रसाद, अद्विक प्रसाद ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। समूह नाटक प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल बरकाकाना के अभिषेक जॉर्ज, प्रणव भारती, प्रसिद्धि झा, रिद्धिमा ने तीसरे स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम में रामगढ़ जिला के बच्चों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यह जिला के लिए गौरव का क्षण हैं। बच्चे पढ़ाई के साथ कला और संस्कृति में भी आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर सरकार दे रही है। वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने कहा कि बच्चों के अंदर बहुत प्रतिभा होती है। कला उत्सव कार्यक्रम हुनर और हमारी रुचि के अनुसार हम अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। यह जीवन में बड़ा अवसर है।