1500 किलोग्राम जावा महुआ और 70 लीटर महुआ शराब बरामद
रामगढ़: सहायक आयुक्त उत्पाद अरविन्द कुजूर के निर्देश पर मंगलवार को उत्पाद विभाग रामगढ़ ने गोला थाना अंतर्गत कामता गांव में सघन छापामारी अभियान चलाया। इस क्रम में अवैध महुआ शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए तकरीबन 1500 किलोग्राम जावा महुआ और 70 लीटर महुआ शराब बरामद करते हुए नष्ट किया गया। वहीं मामले में स्थानीय अनुज साव, टिंकू साव, गुजरा उर्फ गुलशन साव, बीतन साव, गखुआ साव, जगदम्बा साव सहित अन्य के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a) के तहत फरार अभियोग दर्ज किया गया है।
अभियान का नेतृत्व अवर निरीक्षक उत्पाद कांग्रेश कुमार ने किया। टीम में उत्पाद बल औल प्रतिनियुक्त गृहरक्षक जवान शामिल रहे।
