700 किलोग्राम जावा महुआ और 60 लीटर महुआ शराब बरामद 

रामगढ़: सहायक आयुक्त उत्पाद बिमला लकड़ा के निदेशानुसार उत्पाद विभाग द्वारा रामगढ़ थाना अंतर्गत राजाबांध, परसोतिया, बेलावगढ़ा, सवैयागढ़ा में सघन छापामारी की गयी। इस दौरान अवैध शराब की कई भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। अभियान के क्रम में करीब 700 किलोग्राम जावा महुआ और 60 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।

अवैध रूप से शराब निर्माण के आरोप में कुंवरटोला निवासी बालदेव भुईयां, बसंत भुईयां, राजगढ़ निवासी अशोक भुईयां, सवैयागढ़ा निवासी पंचम महतो, उपेन्द्र कुमार महतो आदि के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a) के तहत फरार अभियोग दर्ज किया गया है। जबकि बेलवागढ़ा निवासी संजय कुमार मुंडा को गिरफ्तार किया गया है। अभियान में अवर निरीक्षक उत्पाद कांग्रेश कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद अमित मड़की और गृहरक्षक जवान शामिल रहे। 

रजरप्पा मंदिर क्षेत्र में दुकान से अवैध नकली शराब बरामद 

उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर रजरप्पा मंदिर क्षेत्र में हेटगढ़ा निवासी छोटू पोद्दार के दुकान में छापामारी की। जहां से विभिन्न ब्रांड के कुल 46 बोतल अवैध नकली शराब (कुल 17.25 लीटर) सहित 43 पीस विभिन्न ब्रांड के ढक्कन और 43 पीस होलोग्राम को जप्त किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a), 47(e), 55(d) और 55 के तहत फरार अभियोग दर्ज किया गया है।

By Admin

error: Content is protected !!