800 किलोग्राम जावा महुआ, 60 लीटर महुआ शराब और 7 लीटर बीयर जब्त
रामगढ़: सहायक आयुक्त उत्पाद बिमला लकड़ा के निर्देश पर उत्पाद विभाग रामगढ़ ने सोमवार को अवैध शराब के विरुद्ध सघन अभियान चलाया। इस क्रम में रामगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न लाइन होटलों में छापेमारी की गई। साथ ही रजरप्पा थाना अंतर्गत पोटमदगा और दुलमी में भी अभियान चलाकर अवैध महुआ शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया।
अभियान के दौरान 800 किलोग्राम जावा महुआ, 60 लीटर महुआ शराब तथा 7 लीटर बीयर बरामद किया गया। वहीं पोटमदगा निवासी उदय साव, गौना साव, विजय साव, नागेन्द्र साव, माना साव तथा कांकेबार निवासी रामचंद्र महतो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a) के तहत फरार अभियोग दर्ज किया गया है। जबकि पोटमदगा निवासी प्रदीप कुमार साव को गिरफ्तार किया गया।
छापामारी अभियान अवर निरीक्षक उत्पाद कांग्रेश कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। जिसमें अवर निरीक्षक उत्पाद अमित प्रसाद समेत प्रतिनियुक्त गृहरक्षक जवान शामिल थे।
