Excise department launched raid campaign against illegal liquor in Ramgarh

रामगढ़: आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार के निदेशानुसार शनिवार को सहायक आयुक्त उत्पाद अजय कुमार गोंड के आदेश पर उत्पाद बल और सशस्त्र गृहरक्षकों के सहयोग से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध चलाया गया।

छापेमारी अभियान के दौरान गोला थाना अंतर्गत कामता गांव में भैरवी नदी के किनारे संचालित अवैध शराब भट्टियों में सघन व व्यापक छापामारी कर कुल 50 लीटर अवैध चुलाई शराब एवं 1000 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया छापामारी अभियान में कामता गांव के निवासी संतोष साव, कृष्ण जीवन साव, उमेश साव, काली साव,मनसु साव आदि के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत फरार अभियोग दर्ज किया गया है।

छापेमारी अभियान में मुख्य रूप से उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेश कुमार, अवर निरीक्षक दिलीप कुमार शर्मा, सहायक अवर निरीक्षक अमित मड़की, सशस्त्र गृहरक्षक के जवान विनय सिंह, कमलेश कुमार आदि शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!