100 लीटर महुआ शराब, 1000 किलोग्राम जावा महुआ भी  बरामद, तीन फरार 

रामगढ़: सहायक आयुक्त उत्पाद बिमला लकड़ा के निर्देश पर उत्पाद विभाग द्वारा गोला थाना अंतर्गत कामता गांव में सघन छापामारी की गयी। जहां विभिन्न ब्रांड के 69 बोतल अवैध विदेशी शराब जब्त करते हुए विक्रेता मनीष कुमार को उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a), 47(e), 52(d) के तहत गिरफ्तार किया गया।

वहीं हितलाल साव, संतोष साव और पंचम साव के घर पर छापामारी कर 100 लीटर महुआ शराब और 1000 किलोग्राम  जावा महुआ जप्त करते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत फरार अभियोग दर्ज किया गया। छापामारी अभियान अवर निरीक्षक उत्पाद कांग्रेश कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। जिसमें अवर निरीक्षक उत्पाद अमित मड़की समेत गृहरक्षक जवान शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!