रांंची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अवसर पर प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री के जीवन और उनके राष्ट्र समर्पित कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने विधिवत फीता काटकर किया।
वहीं पंडित दीन दयाल सभागार में पीएम विश्वकर्मा योजना के पीएम द्वारा किए गये उद्घाटन का लाइव प्रसारण भी देखा गया। मौके पर प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह,राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती आशा लकड़ा,प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय सहित कई मौजूद थे।