मंत्री आलमगीर आलम हुए शामिल, परिसंपत्तियों का किया वितरण

साहिबगंज: बरहड़वा प्रखंड कार्यालय परिसर में स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा उत्पादित एवं निर्मित सामग्रियों की प्रदर्शनी एवं प्रचार मेला सह परिसंपत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया। अवसर पर बरहरवा प्रखंड परिसर में पलाश आजीविका दीदी कैफे का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री झारखंड सरकार आलमगीर आलम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

 वहीं मंत्री आलमगीर आलम ने महिला दीदी एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादित एवं निर्मित सामग्रियों को एक प्लेटफॉर्म मिले और उत्पाद को पहचान देने के लिए उन्होंने इसका नाम पलाश किया है और सरकार चाहती है कि दीदियों के उत्पाद को राष्ट्र एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान मिले और यह तभी संभव है जब दीदियों के उत्पादन में गुणवत्ता और पैकेजिंग सही तरीके की हो।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री आलमगीर आलम ने परिसंपत्तियों का वितरण किया। जिसके तहत बैंक क्रेडिट लिंकेज के रूप में 159 सखी मंडलों के बीच में 3 करोड़ 93 लख रुपए की राशि प्रदान की गई। फूलों झानो आशीर्वाद योजना अंतर्गत 10 लाभुकों को ₹100000 की राशि प्रति लाभूक की दर से प्रदान की गई। सामुदायिक निवेश निधि अंतर्गत एक करोड़ 41 लख 25000 रुपए 370 समूह के बीच में प्रदान की गई।
VRF अंतर्गत 10 लख रुपए 10 ग्राम संगठनों को प्रदान की गई।कृषि यंत्रीकरण योजना अंतर्गत दो लाभुकों को कृषि यांत्रिक राइस मिल प्रदान किया गया।

वहीं पटसन की गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु लाभुकों के बीच में सोना चूर पाउडर का वितरण किया गया, श्रम सम्मान योजना अंतर्गत 25 लाभुकों के बीच में प्रवासी मजदूर कार्ड उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित जेएसएलपीएस बड़हरवा प्रखंड अंतर्गत कार्यरत उत्कृष्ट कर्मियों के बीच में प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया।

By Admin

error: Content is protected !!