विस्फोट में महिला सीसीएल कर्मी गंभीर रूप से घायल, मेडिका रेफर

रामगढ़/उरीमारी: सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र की उरीमारी परियोजना में बुधवार को ब्लास्टिंग से पूर्व होल में ठसाई के दौरान विस्फोट हो गया। हादसे में एक पुरुष सीसीएल कर्मी की मौत हो गई। जबकि एक महिला सीसीएल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में सहकर्मियों ने दोनों को भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने पुरुष कर्मी महेश साव  को मृत घोषित कर दिया। जबकि महिला कर्मी राधा देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची के मेडिका अस्पताल ले जाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार सीसीएल उरीमारी परियोजना के साउथ पोटंगा ओपन कास्ट माइंस में ब्लास्टिंग किया जाना था। जिसके लिए बोर होल में विस्फोटक डालने के बाद मिट्टी-बालू की ठसाई का काम चल रहा था। इस क्रम में दोपहर लगभग 02:30 बजे विस्फोट हो गया और काम कर रहे सीसीएल कर्मी महेश साव और राधा देवी इसकी चपेट में आ गए। हादसे में महेश साव की मौत हो गई। जबकि राधा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।

विलाप करती मृतक की पत्नी, इनसेट में मृतक की फाइल फोटो

बताया जाता है कि मृतक महेश साव (52 वर्ष) रिवर साइड के शिवनगर कॉलोनी में रहते थे और उरीमारी परियोजना में कैटेगरी-4 (एक्सप्लोसिव कैरियर/ब्लास्टिंग) मजदूर थे। वे अपने पीछे पत्नी सुनीता देवी, तीन पुत्री और दो पुत्र छोड़ गए हैं। वहीं घायल सीसीएल कर्मी राधा देवी उरीमारी परियोजना में जेनरल मजदूर हैं और सीसीएल सौंदा में रहती हैं। 

मामले की जानकारी पर भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल में यूनियन नेताओं और सीसीएल कर्मियों का जमावड़ा लग गया। दुर्घटना को लेकर लोगों में काफी रोष देखने को मिला। लोग घटना को लेकर बड़ी लापरवाही और सुरक्षा की घोर अनदेखी की चर्चा करते रहे। वहीं घटना की जानकारी पर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। 

महाप्रबंधक की मौजूदगी में नौकरी और मुआवजे पर हुई वार्ता 

सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह शाम तकरीबन 07:15 बजे भुरकुंडा अस्पताल पहुंचे। जहां उनकी मौजूदगी में मृतक के आश्रित को नौकरी और मुआवजे को लेकर वार्ता हुई। जिसमें विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इस दौरान CCEBFS के तहत एक लाख 25 हजार रुपये, LCS की राशि एक लाख 56 हजार रुपये और EX-GRATIA राशि 25 लाख का भुगतान कल 25 सितंबर तक अकाउंट में जमा करने की बात कही गई। वहीं मृतक के नाबालिग पुत्र दीपक कुमार को फिलहाल लाइव रोस्टर में रखते हुए कैटेगरी वन के तहत प्रतिमाह 40 हजार रुपये का मोनेटरी कंपनसेशन भुगतान करने और बालिग हो जाने पर अप्वाइंटमेंट देने पर सहमति बनी। 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!