चाइबासा: पूर्वी सिंहभूम जिले में सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। जानकारी के अनुसार टोंटो थाना अंतर्गत हुसिपी गांव के जंगली इलाके में भाकपा माओवादी उग्रवादियों की गतिविधियों को लेकर मंगलवार को जिला पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन ने सर्च अभियान चलाया।

सर्च अभियान में सुरक्षा बलों को उग्रवादियों द्वारा छिपाए गए हथियार बरामद हुए। जिसमें 10-10 किलोग्राम के दो आईडी बम सहित डेटोनेटर ट्यूब और वायर बरामद किए गए। बम निरोधक दस्ते ने मौके बमों को नष्ट कर दिया। वहीं उग्रवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए एक रायफल, एक पिस्तौल, दो कार्बाइन, कारतूस, वाकी-टॉकी सहित अन्य सामान विधिवत जब्त किए गए।

By Admin

error: Content is protected !!