Expressed displeasure over not getting conference hallExpressed displeasure over not getting conference hall

रामगढ़: सीसीएल अरगड्डा प्रक्षेत्र में कॉन्फ्रेंस हाल उपलब्ध नहीं कराए जाने पर सीसीएल सुरक्षा समिति और सीसीएल कल्याण समिति ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। मामले को लेकर महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंप रेस्ट हाउस में रहे अधिकारियों को क्वार्टर आवंटित कर रेस्ट हाउस खाली कराने की मांग की है।

श्रमिक प्रतिनिधियों ने ज्ञापन में कहा है कि अरगड्डा क्षेत्र के सीसीएल सुरक्षा समिति के सदस्य सीसीएल कल्याण समिति के सदस्य को एक आवश्यक बैठक करनी थी। इसके लिए कॉन्फ्रेंस हॉल चाहिए था। लेकिन कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक करने की अनुमति नहीं दी गई। जो अनुचित है।

कहा गया कि, कॉन्फ्रेंस हॉल पर जितना अधिकार अधिकारियों का है, उतना अधिकार सेलेक्टेड बॉडी के सदस्य और मजदूर प्रतिनिधियों का भी है। प्रबंधन के द्वारा उठाया गया यह कदम मजदूर विरोधी है। अगर मजदूर प्रतिनिधि कॉन्फ्रेंस हॉल या गेस्ट हाउस का उपयोग नहीं करेंगे तो अधिकारी वर्ग भी इसका उपयोग नहीं करें। अगर अधिकारी वर्ग इसका उपयोग करते पाए जाएंगे तो हम सब भी इसका विरोध करने के लिए बाध्य होंगे। इसकी समस्त जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी प्रबंधन।

यह भी पढ़ें – सीसीएल जोनल माइंस रेस्क्यू कंपटीशन 2023 पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न

विरोध करने वालों में मुख्य रूप से तिवारी महतो, मिथिलेश सिंह, अरूण सिंह, बैजनाथ मिस्त्री, रंजीत पांडेय, पुरूषोत्तम पांडेय, गुड्डू यादव, गौतम बनर्जी, धनेश्वर तुरी, मुस्तफा खान, दीपक कुमार, कमरूद्दीन खान, जगदीश चन्द्र बेदिया सहित कई लोग शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!