तीन पालियों में कुल 4854 टन कोयले का हुआ उत्पादन

रामगढ़: सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के भुरकुंडा परियोजना स्थित बलकुदरा खुली खदान में एक दिन में वित्तीय वर्ष का सर्वाधिक कोयला उत्पादन हुआ है। माइंस में शुक्रवार की सुबह पाली से शनिवार की सुबह तक तीनों पाली मिलाकर 188 ट्रिप में कुल 4854 टन कोयल का उत्पादन किया गया है।

जिससे परियोजना के अधिकारियों और कर्मियों में हर्ष का माहौल है। रिकॉर्ड उत्पादन पर शनिवार को माइंस में अधिकारियों और कर्मियों के बीच मिठाई बांटी गई। इस दौरान भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी कुमार सत्यार्थी और ओवरमैन पप्पू सिंह ने भी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। कहा गया कि जल्द ही एक दिन में 5000 टन कोयला उत्पादन करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। 

मौके पर खान प्रबंधक कमर फहीम, बबलू कुमार, पंकज कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, अविनाश चंद्र, जावेद, बसंत बसपत, रामानुज प्रसाद, रविंद्र कुमार शाह,  प्रभास दास, नीरज भट्ट, अरविंद सहाय, उमेंद्र कुमार, ओमप्रकाश ओझा, नौशाद आलम, राजेंद्र कुमार, बुधनी देवी, बिंदु बेदिया, मुकुल आनंद, शालिग्राम, भोला खरवार, टूप्पा भुईया, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!