Extremist Violence Compassionate and Prison Safety Committee meetingExtremist Violence Compassionate and Prison Safety Committee meeting

लातेहार : उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में  बुधवार को उग्रवादी हिंसा अनुकंपा समिति और कारा सुरक्षा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम समिति द्वारा उग्रवादी हिंसा के आश्रितों के अभ्यावेदनों की विस्तार से समीक्षा की गई। समिति द्वारा कुल पांच अभ्यावेदनों की समीक्षा की। विचार विमर्श के बाद समिति द्वारा पांच में से तीन अभ्यावेदनों की अनुशंसा की गई।

वहीं कारा सुरक्षा की समीक्षा बैठक में  सुरक्षा के मद्देनजर कारा में रखे गए कैदियों की संख्या, जेल भवन की वर्तमान स्थिति, पीने के साफ पानी, भोजन की व्यवस्था, शौचालय इत्यादि समेत अन्य जानकारी ली गई एवं कारा सुरक्षा को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में उपायुक्त महोदय द्वारा मंडल कारा में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा की जानकारी लेते हुए सीसीटीवी कैमरा को सदैव क्रियाशील रखने का निर्देश दिया गया साथ ही कारा अधीक्षक से कारा सुरक्षा संबंधित अन्य जानकारी ली गई एवं निर्देशित किया गया कि कारा सुरक्षा को लेकर पदाधिकारी पूरी तरह से सजग रहें। साथ ही सुरक्षा को लेकर पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती समेत अन्य दिशा निर्देश दिया गया। पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त टीम गठित कर मंडल कारा की औचक निरीक्षण करने को लेकर भी निर्देशित किया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार, सिविल सर्जन डॉ. दिनेश कुमार, स्थापना उप समाहर्ता जितेन्द्र कुमार गुप्ता व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!