रामगढ़: जिले के 14वें उपायुक्त के रूप में बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी फैज अक अहमद मुमताज ने पदभार ग्रहण किया। अवसर पर निवर्तमान उपायुक्त चंदन कुमार ने बुके देकर उनका स्वागत किया और औपचारिकताएं पूरी कर उन्हें पदभार सौंपा।
इसके के उपरांत मीडिया से मुखातिब होते हुए उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्रतिबद्धता है। साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में जिले का विकास करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा।
वहीं उन्होंने कहा कि निवर्तमान उपायुक्त चंदन कुमार द्वारा अपने कार्यकाल में जो भी पहल किए गए हैं, उन पर जिला प्रशासन द्वारा निरंतर कार्य किया जाएगा।