Fake English liquor manufacturing exposed in Chatra, one arrestedFake English liquor manufacturing exposed in Chatra, one arrested

अवैध शराब निर्माण में शामिल लोगों को बक्शा नहीं जाएगा: उपायुक्त

चतरा: उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर नकली अंग्रेजी शराब निर्माण का भांडाफोड़ किया है। अभियान में नकली शराब, रैपर सहित कई सामग्री बरामद हुई है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात गिधौर प्रखंड के सकरकंदवा तार गाव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया गया। जहां से IB-36 बोतल, RS-29 बोतल, B7-173 बोतल MD NO.1 -72 बोतल सहित तीन जार में बना हुआ 60 लीटर नकली शराब, स्प्रिट 35 लीटर, केरामल कैमिकल 2 लीटर की बरामदगी हुई। वहीं इन कंपनियों के 255 नकली रैपर, 66 लेबल, 3438 पीस ढक्कन और क्रॉक जब्त किया गया है।

अवैध शराब निर्माण मामले में एक संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर पूछ ताछ की जा रही है। उपायुक्त अबु इमरान ने आगामी पर्व को देखते हुए अभियान जारी रखने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने कहा है कि अवैध शराब निर्माण में संलिप्त लोगों को बक्शा नहीं जाएगा। छापेमारी अभियान में उत्पाद अधीक्षक, उत्पाद अवर निरीक्षक समेत पुलिस जवान शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!