लातेहार: मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवैया पंचायत के चामा गांव में पुलिस ने नकली विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। भारी मात्रा में नकली शराब जब्त करते हुए कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को नकली शराब के कारोबार के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। जिसपर मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने चामा में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। अभियान में रॉयल स्टैग का 341 बोतल, रॉयल स्टैग का क्वार्टर 531 पीस बोतल, खाली बोतल 2000 पीस, पांच मोटरसाईकिल, विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, स्प्रीट  200 लीटर सहित शराब बनाने के प्रयोग में आने वाली अन्य सामग्री बरामद किया गया।

पुलिस ने कारोबारी राहुल प्रसाद पिता बिरेंद्र प्रसाद निवासी बरवैया को विधिवत गिरफ्तार कर लिया। मनिका थाना में कांड दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

 

By Admin

error: Content is protected !!