• भदानीनगर ओपी क्षेत्र का मामला

रामगढ़: जिले के भदानीनगर ओपी क्षेत्र में संचालित नकली कीटनाशक फैक्ट्री का मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने शनिवार को लपंगा बस्ती में छापेमारी कर एक मकान में चल रहे नकली कीटनाशक फैक्ट्री में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली कीटनाशक बरामद किया है। मामले में फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में शनिवार को भदानीनगर ओपी में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें पतरातू एसडीपीओ डॉ. विरेंद्र चौधरी और भदानीनगर ओपी प्रभारी राजदीप मौजूद रहे।  एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि महाराष्ट्र की एक कंपनी बायर्स साइंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रतिनिधि ने सूचना दी थी कि लपंगा बस्ती निवासी मो. हासिम पिता मो. रमजान उनके ब्रांड की नकल कर नकली कीटनाशक बनाकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर टीम का गठन कर छापेमारी की गई।खबर सेल।

छापेमारी के क्रम में मो. हासिम के किराना दुकान से बायर्स कंपनी का नकली कीटनाशक 5475 पैकेट, बायर्स कंपनी का खाली पैकेट 4800 पीस, एक पैकिंग मशीन,एक वजन तौलने की मशीन और नकली कीटनाशक 18 किलोग्राम बरामद किया गया। पुलिस ने सामान जब्त कर मो. हासिम को गिरफ्तार कर लिया है।खबर सेल।

वहीं पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि जब्त नकली कीटनाशक की बाजार में कीमत तकरीबन एक करोड़ रूपये है।

छापेमारी अभियान में भदानीनगर ओपी प्रभारी राजदीप कुमार, सहायक अवर निरीक्षक नूतन आशीष तिर्की और संजय कुमार सिंह सदलबल शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!