रांची: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू में बुधवार को फेयरवेल सह क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत सेलेस्टीना बारला को प्रभारी डॉ. ईशानी और पूर्व प्रभारी डॉ. संतोष सिंह ने उपहार देकर और माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी।
अवसर पर डॉ. संतोष सिंह ने सेलेस्टीना बारला के विदाई समारोह में भावनात्मक शब्दों में कहा कि सेलेस्टीना बारला ने अपने कार्यकाल में मेहनत और लगन से काम किया और हम सभी के साथ एक परिवार के सदस्य की तरह रहीं।
वहीं प्रभारी डॉ. ईशानी ने कहा उनके विदाई में हम सभी स्वास्थ्य कर्मी उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं और उनके योगदान को कभी नहीं भूलेंगे। सेलेस्टीना बारला की विदाई हम सभी के लिए एक भावनात्मक पल है, लेकिन हमें यह जानकर संतुष्टि है कि वे अपने परिवार के साथ खुशी से समय बिताएंगी।
अवसर पर क्रिसमस गेदरिंग का भी आयोजन किया गया। जिसमें ईशु को याद करते हुए सभी ने एक दूसरे को आगामी क्रिसमस पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम में डॉ. संतोष सिंह पूर्व प्रभारी, डॉ. इशानी, डॉ.पलवी, डॉ. दीपा, डॉ. अभिषेक, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. देवकुमार सिंह, डॉ. श्रृष्टी श्रेया, डॉ. रूपा संध्या, डॉ. स्वाति मुर्मू सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू के सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।