बड़़कागांव : डीएवी उरीमारी में 12 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य उत्तम कुमार राॅय, वर्गाध्यापक एस के पाण्डेय, आचार्य सचिन कुमार तिवारी, सह आचार्य असीम घटक के साथ 12 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु वैदिक हवन से हुआ। इसके बाद 11वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें कक्षा 12 वीं के छात्रों से तरह-तरह के प्रश्न पूछना शामिल था। अवसर पर कक्षा 12 वीं के भूपेंद्र, ममता, दृष्टि एवं रानी आदि ने अपने-अपने खट्टे-मीठे अनुभव साझा किए। वहीं विद्यालय के गणित शिक्षक राज कुमार ने गणित की बारीकियों पर सहजता से सुझाव दिया। बी सी बेहरा ने प्रेरक कथा तथा स्वरचित कविता सुनाकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

मौके पर प्राचार्य उत्तम कुमार राॅय ने अपने संबोधन में बच्चों से कहा कि आपने इस यात्रा में अपने अनगिनत अनुभवों को जीवंत किया है और वे सभी आपके साथ सच्चे साथियों के रूप में रहेंगे। इस यात्रा के दौरान आपने न सिर्फ अकादमिक ज्ञान प्राप्त किया है, बल्कि व्यक्तिगत विकास में भी कई मोड़ और मुकाम को प्राप्त किया है। हम आपकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और आपकी सफलता के लिए प्रार्थना करते हैं। आपकी अगली यात्रा में जो भी विकल्प सामने आए उन्हें साहस से स्वीकार करें और सफलता को प्राप्त करें।

कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं ने गुरु जनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं 12वीं के सभी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कक्षा 11 वीं की पूजा, स्नेहा, अवंतिका, साक्षी, रोशनी, अंजलि, खुशी सहित कई छात्र-छात्राओं मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!