रामगढ़। महाविद्यालय में सेवानिवृत प्राचार्या डॉ. रेखा प्रसाद के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता वर्तमान प्राचार्या डॉ. रत्ना पांडेय और संचालन डॉ अनामिका ने किया।धन्यवाद ज्ञापन डॉ शाहनवाज खान ने किया। इस दौरान शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों ने डॉ. रेखा प्रसाद को उपहार भेंट किए और सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दीं।
अवसर पर डॉ रत्ना पांडेय ने अपने वक्तव्य में डॉ रेखा प्रसाद के अच्छे व्यवहारों और आदर्शों को प्रस्तुत किया। अन्य वक्ताओं ने भी उनके साथ बिताया पलों का अनुभव साझा करते हुए उनकी विशेषता और अच्छाइयों पर प्रकाश डाला। डॉ रेखा प्रसाद ने भावुक होते हुए बीते पलों को याद किया।इस सम्मान के लिए महाविद्यालय परिवार को आभार व्यक्त किया।
समारोह में डॉ. सीटीएन, डॉ. रणविजय प्रसाद देव, डॉ. बक्शी ओम प्रकाश, डॉ. सतीश सिंह, डॉ. आरके उपाध्याय, डॉ. प्रीति कमल, डॉ. रोज उरांव, डॉ.कामना रॉय, डॉ. अनामिका, डॉ. राहुल गुप्ता, डॉ. रामाज्ञा सिंह, डॉ. मालिनी डीन, डॉ. असीम खालको, डॉ. शालिनी प्रकाश, डॉ. विजेता तिग्गा, डॉ. बलवंती मिंज, डॉ. नीतू मिंज, डॉ. शाहनवाज खान, प्रो. बीरबल महतो, प्रो. मोहित जैन, प्रो साजिद हुसैन, प्रो गोपाल कुमार, प्रो प्रेम चंद महतो,जितेंद्र कुमार राणा, किसून महतो, बासुदेव प्रसाद, उज्वल रॉय, आई एन झा, अजीता किंडो, सरजू महतो, दामोदर महतो, वीरेंद्र उरांव, योगेंद्र राम, सुरेश महतो, दशरथ महतो, इन्द्रमनी सिंह, भुनेश्वर राम, मनोज कुमार, चंदन कुमार, राकेश रौशन, शिवआनंद, विष्णु उरांव, लखी चरण, आनंद शारदेय, बबिता कुमारी, पुष्पा तिर्की, दीपाश्री, अनीता कुमारी, पंचम महतो, प्रदीप अरण्य, गौरव प्रधान, मो उस्मान, शैलेश कुमार, विजय कुमार, कुंवर महतो, विनोद कुमार, सुमंत महली, दीपक, शशि राजू सहित अन्य उपस्थित थे।