रामगढ़: सीसीएल अस्पताल भुरकुंडा में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड आया बलविंदर कौर को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। अवसर पर अस्पताल कर्मियो ने उन्हें शॉल, बुके सहित अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके सुखमय जीवन की कामना की।
समारोह में डॉ. अनूप कुमार टोप्पो, डॉ. राजेश कुमार, ललन प्रसाद, केडी शरण, राहुल, गणेश, सत्यनारायण गुप्ता, अमलेश भौमिक, चैतन्य, रंजन, बाबू दास, राजेंद्र मुंडा, सिकंदर, सिस्टर स्नेह लता, शिशिर डॉन्ग, नेहा टोप्पो, रेखा कुमारी, बसंती, रीता राजभर, रूख्साना, पूनम, बेबी देवी, सुमित्रा टेटे, आरती शांति देवी, मुन्नी, राजकुमारी, झुमको, दिवाकर, अनीता, चिंता, जयंती, नीलम,वीणा, रूपा, रीता देवी सहित अन्य मौजूद रहे।