रामगढ़: भुरकुंडा सीसीएल हॉस्पिटल में सोमवार को सेवानिवृत नर्स रजनी गुलाब टोप्पो को समारोहपूर्वक भावभीनी विदाई दी गई। अवसर पर नृत्य-संगीत पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम के बीच अस्पताल कर्मियों ने बुके देकर और माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही शॉल ओढ़ाकर और उपहार भेंटकर उनके सुखमय भविष्य की कामना की।
वहीं विदाई समारोह को संबोधित करते हुए एमओ डॉ. अनूप टोप्पो ने कहा कि सेवानिवृत्ति नौकरी पेशा लोगों के जीवन का एक अहम पड़ाव है। जिससे सबको कभी न कभी गुजरना ही है। कहा कि नर्स रजनी गुलाब टोप्पो ने निष्ठा और समर्पित भाव से सेवा दी है। अस्पताल के सभी कर्मियों को इनकी कमी जरूर खेलेगी। हम सभी इनके सुखद भविष्य की कामना करते हैं।
अवसर पर डॉ चंदन कुमार, डॉ राजेश कुमार, स्नेहलता कुजूर, नेहा टोप्पो, शिशिर दाग, रेखा कुमारी, ललन प्रसाद, राजेंद्र मुंडा, केडी शरण, दिवाकर पटेल, जितेंद्र सिंह, योगेंद्र बड़ाइक, तिलेश्वर मुंडा, दिलीप मुंडा, मानती कुमारी, सालेम कच्छप, मंजुला गुड़िया, रीता देवी, नीलम, रानी, बसंती, मोनका, रुखसाना परवीन, रीता कुमारी, शंभू प्रसाद, कन्हैया सिंह यादव, सत्यनारायण ठाकुर, मोहन सहित अन्य उपस्थित थे।