रामगढ़: सीसीएल के ओल्ड वर्कशॉप में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ईएंडएम विभाग के ड्राइवर सीता राम और मैकेनिकल फीटर जयवीर बेदिया को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बबलू कुमार और संचालन अफजल ने किया।

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रोजेक्ट इंंजीनियर (ईएंडएम) अंकुर विश्वनाथ मौजूद रहे। अवसर पर सेवानिवृत्त सीता राम और जयबीर बेदिया को सहकर्मियों ने माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। वहीं अंगवस्त्र और उपहार देते हुए उनके सुखमय भविष्य की कामना की। अपने संबोधन में अंकुर विश्वनाथ ने कहा कि नौकरी करनेवालों के लिए रिटायरमेंट एक जरूरी पड़ाव है। स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखें और परिवार को समय दें। जीवन में अधूरे रह गए कार्यों को भी पूरा करें।

मौके पर माइनिंग इंचार्ज बबलू कुमार, मैनेजर अविनाश चंद्र, सेफ्टी ऑफिसर पंकज कुमार, मैनेजर अभिषेक कुमार, मैनेजर रिशु कुमार, निलेश कुमार, प्रेम महेश्वरी, अफजल, योगेंद्र ठाकुर, अजय पांडे, समसुल, धनेश्वर, जाफर, भुनेश्वर, हर्ष राज, महेश्वर मुंडा, विनोद राम, मुरला बेदिया, सफीक हसन, रामेश्वर साव, शंभू सिंह, राजेश तुरी सहित कई उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!