रामगढ़: पुलिस ने शहर के विद्यानगर में बीते 30 मई को हुए सुशीला देवी हत्याकांड के पांचवें अभियुक्त गढ़़वा निवासी अंकित उर्फ अनिकेत कश्यप को गढ़वा से गिरफ्तार किया है। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने सुशीला देवी के घर से लूटे गए चांदी के बरतन और जेवर बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली है। 

इस संबंध में रामगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि  रामगढ़ थाना अन्तर्गत पतरातू बस्ती, विद्यानगर में सेवानिवृत रेलवेकर्मी अशर्फी प्रसाद के घर में घुस कर उनकी पत्नी सुशीला प्रसाद की हत्या कर नकदी एवं आभूषण लूट-पाट कर साक्ष्य को छुपानें के उददेश्य से घर में अगजनी कर सनसनी खेज घटना को अंजाम दिया गया था।

मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर कांड के उदभेदन हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया था। पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश में गठित SIT टीम ने साक्ष्यों के आधार पर करीब 72 घंटे के अंदर इस काण्ड का उद्‌भेदन करते हुए कांड में शामिल मुख्य साजिशकर्ता कुमारी स्नेहा उनके पति आरिफ नैयर उर्फ आर्या एवं अफसर अली को गिरफ्तार कर 4 जून को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। मामले में अभियुक्त कासिफ मुन अमीन को दिनांक 5 जून को गिरफ्तार किया गया।

इधर, SIT टीम ने 17 जून की रात गढ़वा थाना अन्तर्गत गढ़वा (रॉकी मुहल्ला) से कांड में फरार चल रहे अभियुक्त अंकित उर्फ अनिकेत कश्यप (27वर्ष) पिता स्व. प्रेम कुमार कश्यप को उसके घर से गिरफ्तार किय। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की। अभियुक्त की निशानदेही पर इस काण्ड में लूटे गये चाँदी के जेवरात एवं कुछ बर्तनों को बरामद कर किया गया।

 

छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहु, पुअनि सुमंत कुमार राय,  पुअनि ओंकार पाल, पुअनि राजू उरांव, आरक्षी देवेंद्र कुमार राम शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!