उरीमारी (हजारीबाग): शांति निकेतन विद्यालय बगरैया उरीमारी में शुक्रवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया गया। जिसमें बच्चों को फाइलेरिया की दवा की खुराक दी गई। इस दौरान विद्यालय के निदेशक नरेश करमाली ने कहा कि फाइलेरिया से बचाव के लिए सरकार के द्वारा निःशुल्क दवा उपलब्ध करायी जा रही है, ताकि इस बीमारी से बचाव हो सके।
वहीं सीएचओ सरोज कच्छप ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम बड़कागांव प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। दवा का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं अत्यधिक बीमार व्यक्ति को छोड़कर सभी को यह दवा खिलानी है।
मौके पर मुख्य रूप से एएनएम संध्या कुमारी, अर्चना टोप्पो, जीसीआरपी संगीता देवी, सहिया दीदी रेशु देवी, रूपा देवी, विद्यालय के निदेशक नरेश करमाली, प्रधानाध्यापक दिनेश करमाली, रंजीत करमाली, राजेंद्र राम, पिंटू कुमार, राजू बेसरा, पूनम सरोज किंडों, अर्चना कुमारी, सूरज कुमार, बिनोद हांसदा, सुशील कुमार, सेवामुनी टुडू, बबीता सोरेन, पूनम भारती, चेतो मांझी, अनोखा कुमारी, विकास करमाली, बसंती देवी, सबिता देवी सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।