रांची: मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय समारोह को लेकर शनिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ल। इस दौरान परेड में शामिल सभी टुकड़ियों को संबोधित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इसके उपरांत समारोह में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित की गई। ब्रीफिंग के दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। अवसर पर अपर जिला दंडाधिकारी द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के लिए जारी संयुक्त आदेश के संबंध में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी गई। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को समय पर अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होकर सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही झांकियों के निर्धारित समय-सीमा में प्रदर्शन, मेडिकल व्यवस्था और आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

वहीं वरीय पुलिस राकेश रंजन ने समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों को आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश से पूर्व उचित फ्रीस्किंग सुनिश्चित की जाए तथा सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन हो।

बताया जाता है कि मोरहाबादी मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले प्लाटून में भारतीय सेना, 
सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, झारखंड जगुआर, जैप 1 और 2, डीएपी पुरूष और महिला, एसएसबी,  छत्तीसगढ़ पुलिस, जैप 10 महिला बटालियन, होमगार्ड, एनसीसी गर्ल्स और ब्वॉयज शामिल रहेंगे। वहीं समारोह में आर्मी, जैप-1, होम गार्ड और जैप-10 की बैंड पार्टी शामिल रहेगी। 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!