Financial literacy training organized in KodermaFinancial literacy training organized in Koderma

कोडरमा: समर्पण, भारतीय जन उत्थान परिषद एवं आरएमआई के संयुक्त प्रयास से पंचायत भवन बेंदी में वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। पंचायत की मुखिया मालती देवी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

उन्होंने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गांव की महिला समूह जब से घटित हुई है तब से समूह वित्तीय लेनदेन में आगे आ रही हैं। इसे और मजबूत होने एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को भी अपने जिम्मे में लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस इलाके में समर्पण जैसी संस्था आकर ग्राम पंचायत को हर एक सामाजिक विषयों और मुद्दों को लेकर जागरूकता फैला रही है जो काबिले तारीफ है।

वित्तीय साक्षरता के प्रशिक्षक सुजीत नायक ने महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन के महत्त्व जैसे बीमा, बचत, निवेश आदि के बारें मे विस्तार से बताया। ऋण जैसे जटिल समस्याओं से कैसे समाधान निकाला जाए इस पर एक बेहतर समझ बनाया गया। आवश्यक और अनावश्यक खर्चों को एक अल्पकालीन, दीर्घकालीन और आपातकालीन खर्चों की बैंकों में बचत करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने पारिवारिक खर्चों का बजट किस प्रकार बनाया जाए इस बारे में बहुत अच्छे ढंग से बताया गया। इसके अलावे सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं जैसे पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई, एपीवाई एवं सुकन्या समृद्धि योजना से कैसे जुड़ा जाए यह भी विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से परियोजना समन्वयक आलोक कुमार सिन्हा, राजन कुमार विश्वकर्मा, राजेश कुमार, मनीष लहरी, राहुल कुमार महेंद्र कुमार राजेश कुमार सिंह सहित कुल 35 लोगों ने भाग लिया।

By Admin

error: Content is protected !!