Fire broke out in CCL quarter, gutted goodsFire broke out in CCL quarter, gutted goods

स्थानीय लोगों ने मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

रामगढ़: भुरकुंडा ओपी अंतर्गत सयाल नालापार दोतल्ला में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सेवानिवृत सीसीएल कर्मी वीर बहादुर सिंह के आवास में दोपहर करीब सवा एक बजे शॉर्ट सर्किट करने की वजह से घर में आग लग गई। घटना के वक्त घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं थे।

वहीं आग लगने की जानकारी होने पर आस पड़ोस के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया। महिलाएं, युवा, छोटे-छोटे बच्चे ने भी अपने स्तर से पानी को लाकर घर में लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे थे। आग बुझाने के लिए लोग अपने घरों एवं पास के कुंआ से पानी भरकर घर में डाल रहे थे ताकि आग पर काबू पाया जा सके।

वहीं घर में आग लगने की सूचना सीसीएल प्रबंधन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दिया गया। वहीं दमकल विभाग को भी सूचित किया गया। अगलगी की जानकारी पर सयाल उत्तरी पंचायत के मुखिया सत्येंद्र यादव घटनास्थल पहुंचे मामले की जानकारी ली और एक टैंकर पानी की व्यवस्था कराया। लेकिन तब तक आग पर आसपास के लोगों ने काबू पा लिया था।

हालांकि आग लगने की वजह से घर में रखा सारा सामान राख हो गया। वहीं दूसरी ओर आग की लपटे इतनी तेज थी कि घर के दीवारों में दरार आ गया। घटना की जानकारी पर रामगढ़ फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी घटनास्थल पहुंची और आग लगे घर के तपिश को पानी से कम किया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि नालापार दोतल्ला में वोल्टेज काफी ज्यादा है। जिसकी वजह से काफी इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो चुके हैं। सीसीएल प्रबंधन को बार-बार जानकारी देने के बावजूद इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 

By Admin

error: Content is protected !!