रांची: कांटाटोली स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी चार बसों में आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार बस स्टैंड के एक छोर खड़ी खाली बसों से लोगों ने धुआं उठता देखा। इससे पहले लोग कुछ समझ पाते अगल-बगल खड़ी चार बसें आग की लपटों में घिर गई। आग बढ़ती देख बस स्टैंड में अपरातफरी मच गई। वहीं बस के स्टाफ ने आग बुझाने की काफी मशक्कत की लेकिन आग धधकती चली गई।
आग की सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग के दो वाहनों से काफी देर तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता रहा। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने से बसों को काफी क्षति पहुंची है। आग लगने कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल छानबीन चल रही है।